अभी दिल नहीं भरा मोदी का, काशी के लिए खोल रहें हैं और खजाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 16वें दौरे पर जाएंगे इस दौरे पर पीएम मोदी 180 करोड़ रुपये की लागत की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. प्रशासन की ओर से इन परियोजनओं को तैयार कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- अपना दल ने बीजेपी से मांगी 5 लोकसभा की सीटें, क्या झुकेगी बीजेपी

इसके अलावा पीएम मोदी 98.74 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. बता दें कि इनमें से ज्यादातर परियोजनाएं लोक निर्माण विभाग की हैं. डीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके अलावा पीएम मोदी गाजीपुर भी जाएंगे.

दिवाली के मौके पर भी बनारस पहुंचे थे मोदी

बता दें कि पिछले महीने नवंबर में दिवाली के मौके पर पीएम मोदी ने वाराणासी वासियों को 24 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलन्यास और लाकार्पण किया था. वाराणसी से सांसद चुने जाने के बाद पीएम ने यहां पर देश के पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित किया था.

ये भी पढ़ें- तीन तलाक बिल – विपक्षी दल 31 दिसंबर को संसद में करेंगे बैठक

जब लोग बीच भाषण में ही उठकर चले गए

अपने जन्मदिन के मौके पर भी पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचे थे. इस मौके पर पीएम मोदी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में जनसभा को संबोधित किया था. लेकिन यह पहला मौका था जब लोग उनके भाषण के बीच में से उठकर जाने लगे. और भाषण के बीच में मोदी को लोगों से बोलना पड़ा कि “बैठ जाओ भैया” यह वाक्य उन्होनें तीन बार दोहराया.

Previous articleकौन हैं ‘The Accidental prime minister’ के लेखक संजय बारू, और क्या था उनकी किताब में
Next articleएनसीपी नगर निगम सदस्यों ने बीजेपी प्रत्याशी का किया था समर्थन, अब होगी कार्रवाई