नई दिल्ली: अभी हमें शरीर का तापमान व दिल की धड़कन को जानने के लिए अलग-अलग उपकरणों की जरूरत होती है। लेकिन आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने एक ऐसा उपकरण तैयार किया है, जिसकी मदद से तापमान व दिल की धड़कन का हाल पता चल सकेगा। इस उपकरण का नाम लो कॉस्ट फिजियोलॉजिकल पैरामीटर मॉनिटरिंग डिवाइस है। इसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के इलेक्ट्रिकल विभाग की एमटेक की छात्रा सोनाली राय व छात्र अमित कुमार पटेल ने मिलकर तैयार किया है।
छात्रा सोनाली राय ने बताया कि हमने इस उपकरण को एक माह में तैयार किया है। फिलहाल शोध प्रोजेक्ट के तौर पर इसे तैयार किया गया है। सुश्री राय ने बताया कि इस उपकरण को मोबाइल से जोड़ा जा सकेगा। इससे शरीर के तापमान व दिल्ली की धड़कन का डाटा मोबाइल में ट्रांसफर हो सकेगा। यह डाटा ब्लूटूथ व एक ऐप की मदद से मोबाइल पर आएगा। इस ऐप का नाम एचटी 05 है। इसे प्लेस्टोर से डाऊनलोड किया जा सकेगा। इस उपकरण को व्यवसायिक इस्तेमाल के तौर पर बनाने पर विचार किया जा रहा है।
इसकी लंबाई दस सेंटीमीटर व चौड़ाई पांच सेंटीमीटर है। इसे आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं। छात्रा ने बताया कि अभी इस उपकरण को बेहतर बनाया जाएगा। बता दें कि आम तौर पर बुखार लंबा चलने व अन्य बीमारियों में डॉक्टर मरीज से प्रतिदिन का तापमान या फिर पल्स रेट बताने को कहते हैं। ऐसे में यह उपकरण काफी उपयोगी साबित हो सकेगा। व्यासायिक इस्तेमाल के लिए बिक्री होने पर इसकी कीमत 950 रुपये होगी।