लखनऊ: डीजीपी आफिस के पास नाले में बुधवार को नग्न युवती का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। युवती तीन दिन से लापता था, जिसकी गुमशदगी की रिपोर्ट हजरतगंज कोतवाली में दर्ज थी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पड़ताल की। बताया जा रहा है कि युवती के कपड़े, मोबाइल, चप्पलें, डॉयरी व अन्य सामान मंगलवार को घटनास्थल से चंद कदम दूर मंदिर के पास मिला था। जानकारी मिलते ही सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा व इंस्पेक्टर राधारमण सिंह मौके पर पहुंचे। परिस्थितिजन्य साक्ष्य हैवानियत के बाद हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। वहीं, डॉयरी में युवती ने प्रेम-प्रसंग में धोखा खाने का जिक्र किया है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मूल रूप से उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा निवासी 28 वर्षीय युवती नरही स्थित वन विभाग कालोनी में रहती है। उसके पिता वन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। उनकी मौत के बाद पत्नी को नौकरी मिल गयी। परिवार में बेटी व एक बेटा है। युवती की दादी-बाबा खुर्रमनगर में रहते हैं। युवती अक्सर दादी-बाबा के पास रहती थी और वन विभाग कालोनी में मां, फूफा व भाई रहते हैं।
युवती बीते 30 मार्च को दादी के घर से वन विभाग कालोनी में फूफा के पास आयी थी। जहां रात वह रूकी। इस दौरान वह अपनी मां के पास भी गयी थी। 31 मार्च की दोपहर करीब तीन बजे युवती घर से निकली तो वापस नहीं लौटी। घरवालों ने उसके नम्बर पर कॉल की तो पहले रिंग जाती रही लेकिन बाद में नम्बर स्विच ऑफ हो गया। घरवालों ने तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। घरवालों ने 1 अप्रैल को हजरतगंज कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी।बुधवार को डेयरीकर्मी विजय पाल उर्फ छोटू डीजीपी आफिस की तरफ से जा रहा था। तभी उसकी निगाह नाले में उतरा रहे नग्न युवती के शव पर पड़ी। यह देख उसने कंट्रोल रूम पर सूचना दी।
जानकारी मिलते ही सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर राधारमण सिंह, चौकी प्रभारी नरही भूपेन्द्र सिंह समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे।पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलाया। घरवालों ने शव की पहचान की। सूत्रों की मानें तो घटनास्थल से महज पचास मीटर की दूरी पर स्थित मंदिर के पास मंगलवार को युवती के कपड़े, मोबाइल, डॉयरी, चप्पलें व बाल में लगाने वाली क्लिप भी मिली थी। पुलिस ने मंगलवार को खोजबीन की लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चला।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती के शरीर पर चोटों के निशान थे। लोगों ने हैवानियत के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है। घरवालों ने भी हत्या की आशंका जतायी है। रात में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। एसएसपी ने आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल पर एक डॉयरी मिली थी। डॉयरी के आखिरी के तीन पन्नों पर प्यार में धोखा खाए जाने के चलते खुदकुशी की बात लिखी थी। इस आधार पर पुलिस का मानना है कि युवती ने नाले में कूदकर जान दी है। सीओ का कहना है कि घरवाले जो भी तहरीर देंगे, उसपर कार्रवाई की जाएगी।