उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में कई पदों पर निकली नौकरी, जल्द करें आवेदन

नौकरी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती में प्रोग्रामर और कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती में पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका मिलेगा. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पदों का विवरण

भर्ती में पदों की संख्या कम है और इसकी चयन प्रक्रिया के माध्यम से 16 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. साथ ही चयनित होने वाली उम्मीदवारों का पे-स्केल 9300 रुपये से 177500 रुपये के बीच होगा.

योग्यता

हर पद के अनुसार उम्मीदवारों की योग्यता तय की गई है, जिसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा और कई पदों के लिए स्किल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. वहीं कुछ पदों के लिए चयन प्रक्रिया थोड़ी अलग है.

आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. यह उम्र 1 जुलाई 2019 के आधार पर तय की जाएगी.

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 28 अप्रैल 2019

Previous articleडीजीपी आफिस के पास नाले में मिला युवती का नग्न शव, हैवानियत की आशंका
Next articleछत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कई पदों के लिए निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन