ओडिशा में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है. बीजेपी राज्य में सत्ता में आने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री खुद कई बार राज्य का दौरा कर चुके है. और ओडिशा में हजारों करोंड़ो की परियोजनाओं का शिलान्यास कर चुके है. रविवार को पीएम मोदी ने ओडिशा का दौरा किया था. और प्रदेश को 14 हजार 500 करोड़ की सौगात दी थी.
वहीं आज बीजू युवा वाहिनी के 100 से भी अधिक कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. आपको बता दें, बीजू युवा वाहिनी पर बीजेपी के नेता समय समय पर पर आरोप लगाते रहे है कि इसके कार्यकर्ता प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री की योजनाओं की जो जानकारी दे रहे है वो भाम्रक है. और इससे जनता को भटकाया जा रहा है.
Odisha: More than hundred Biju Yuva Vahini (BYV) members joined Bharatiya Janata Party (BJP) in the presence of Union Minister Dharmendra Pradhan in Bhubaneswar. pic.twitter.com/C22me37n6x
— ANI (@ANI) December 25, 2018
बीजू युवा वाहिनी बीजू जनता दल की युवा ईकाई है. और ऐसे में इसके 100 से भी अधिक कार्यकर्ताओं का एक साथ बीजेपी को ज्वाइन करना बीजद के लिए बहुत बड़ा झटका है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में आज बीजू युवा वाहिनी के इन कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नविन पटनायक बीजू जनता दल का नेतृत्व करते है.