पुरी जगन्नाथ मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहे थे बांग्लादेशी,पुलिस ने 9 को दबोचा

पुरी जगन्नाथ मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहे थे बांग्लादेशी, सुरक्षाकर्मियों ने 9 को दबोचा

ओडिशा के पुरी जगन्नाथ टेंपल में घुसने की कोशिश कर रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दावा किया जा रहा है कि अवैध तरीके से घुसने की कोशिश में पकड़े गए सभी 9 लोग बांग्लादेशी हैं और गैर हिंदू हैं. सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों की ओर से रिपोर्ट किए जाने के बाद कि गैर-हिंदू बांग्लादेशियों के समूह को दबोचा गया. ये सभी रविवार शाम को मंदिर के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे.

घटना की सूचना सिंहद्वार थाने को दी गयी. पुरी के अतिरिक्त एसपी (ASP) सुशील मिश्रा ने कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और आगे की जांच के लिए संदिग्धों को हिरासत में ले लिया. ASP ने कहा कि हमें शिकायत मिली कि बांग्लादेश से कुछ गैर-हिंदू लोग मंदिर में प्रवेश कर गए हैं. हमने नौ बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

उन्होंने कहा कि मंदिर सख्ती से केवल हिंदुओं को प्रवेश की अनुमति देता है और गैर-हिंदू पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ASP ने कहा कि हम उनके पासपोर्ट की जांच कर रहे हैं. जांच में ये पाया गया है कि पकड़े गए सभी 9 लोगों में से एक हिंदू है. हम अन्य के पासपोर्ट की जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि 9 में से 4 लोग मंदिर के अंदर पहुंच गए थे.

पुरी जगन्नाथ मंदिर देश में मौजूद हिंदू प्रमुख तीर्थस्थानों में से एक है. यहां हर साल लाखों श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचते हैं. खासकर रथयात्रा के दौरान यहां काफी भीड़ होती है. हिंदू ग्रंथों के मुताबिक, ये मंदिर कई मायनों में काफी अलग है. कहा जाता है कि इस मंदिर में स्वयं भगवान विष्णु का वास है.

मंदिर में सिर्फ हिंदुओं के प्रवेश की ही अनुमति है. अगर कोई गैर हिंदू यहां आता है, तो उसके प्रवेश पर सख्त पाबंदी है. मंदिर में पुराने वक्त से काम कर रहे सेवादारों के मुताबिक, ये नियम काफी समय पहले ही बनाए गए थे, जिसका आज तक सख्ती से पालन कियाजा रहा है.

Previous articleइलेक्ट्रिक वाहन खरीदना कब है फायदेमंद, जान लें वरना होगा घाटा
Next articleसुप्रीम कोर्ट से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, 15 जून तक कार्यालय खाली करने के दिए आदेश