Odisha Train Accident : पटरी पर फिर दौड़ने लगी रेल, दोनों ट्रैक पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही शुरू

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को हुए कोरोमंडल रेल हादसे के बाद स्थिति को सामान्य करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। हादसे के तीन दिन बाद प्रभावित पटरियों पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। सोमवार सुबह से अब तक दो एक्सप्रेस चल चुकी है। खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और वहां पहले रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी करते रहे फिर ट्रैक पर फैले मलबे को हटाकर फिर से इस रूट से सेवा बहाल कर दी गई। कल देर रात इस ट्रैक से ट्रेनों का परिचालन भी शुरू कर दिया गया।

बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद रविवार को ट्रायल रन खत्म हो गया। अप और डाउन दोनों लाइनों पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है। सोमवार सुबह नौ बजे तक दो एक्सप्रेस चल चुकी है। पहले सलीमा एक्सप्रेस प्रभावित रेल लाइस से गुजरी और बाद में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस। रविवार रात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में मालगाड़ी का परीक्षण किया गया था।

ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के 51 घंटे बाद अप और डाउन दोनों लाइनों पर क्षतिग्रस्त पटरियों की मरम्मत कर सेवाएं फिर से शुरू हो गईं हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को एक मालगाड़ी के चालक दल का अभिवादन किया और सुरक्षित यात्रा के लिए प्रार्थना की। रविवार देर रात करीब 10.40 बजे पहली ट्रेन रवाना कर दी गई। वहां मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मालगाड़ी को रवाना किया। यह मालगाड़ी विशाखपटनम बंदरगाह से होते हुए राउरकेला इस्पात संयंत्र जाएगी।

आपको बता दें कि बालासोर जिले में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास हफ्ते शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस की ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई। बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी इस हादसे की चपेट में आ गई। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना का कहना है कि इस हादसे में अब तक 275 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं जबकि एक हजार से अधिक लोग घायल हो गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles