प्राण प्रतिष्ठा के एक महीने में ही भगवान रामलला को मिला जबरदस्त दान, धनराशि जानकर आप चौंक जाएं

प्राण प्रतिष्ठा के एक महीने में ही भगवान रामलला को मिला जबरदस्त दान, धनराशि जानकर आप चौंक जाएं

अयोध्या। राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद भगवान रामलला पर भक्तों ने जमकर श्रद्धा जताई है। जानकारी के मुताबिक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब तक चेक और रसीद के जरिए राम मंदिर में भक्तों ने 100 करोड़ की रकम दान दी है। इसके अलावा दानपात्र और ऑनलाइन के जरिए भी भक्तों ने काफी मात्रा में धन का दान किया है।

रामलला का मंदिर उद्घाटन होने से पहले यानी 19 जनवरी से 20 फरवरी तक ही 50 करोड़ का दान आ चुका था। हिंदी अखबार दैनिक हिंदुस्तान को ये जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि ने दी है। 4 दिन पहले झारखंड के जमशेदपुर स्थित एक कंपनी की तरफ से भी रामलला के मंदिर को 11 करोड़ का दान मिला है। वहीं, कथावाचक मोरारी बापू ने 10 करोड़ की धनराशि रामलला के मंदिर को दी है।

विदेश से भी रामलला के लिए बहुत दान आया है। पत्र-पुष्प दान के तहत 11 करोड़ की धनराशि विदेश से मिली। इस दान के तहत 18-19 करोड़ की कुल रकम राम मंदिर ट्रस्ट को हासिल हुई है। इस तरह राम मंदिर पर भक्त जमकर अपना प्रेम और श्रद्धा जता रहे हैं। आने वाले दिनों में राम मंदिर में दान और बढ़ने का अनुमान है। हर रोज बड़ी तादाद में भक्त रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं। यहां भक्त सोने और चांदी के आभूषण वगैरा भी दान पात्र में देते रहते हैं। इनकी कीमत लगाकर ट्रस्ट की तरफ से बैंक में रख दिया जाता है।

इसी साल 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की थी। रामलला का भव्य मंदिर इस साल के अंत तक पूरी तरह बनकर तैयार होने जा रहा है। नागर शैली में ये मंदिर तैयार किया जा रहा है। भूतल के अलावा पहले तल का काम भी काफी हो चुका है। इसके बाद दूसरे तल का काम शुरू होगा। राम मंदिर में 5 शिखर हैं। इसके अलावा परिसर में अन्य कई मंदिर भी हैं। भक्तों के सुगम दर्शन के लिए यहां ट्रस्ट की तरफ से बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है।

Previous articleविधानसभा में असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा की हुंकार, कहा- जब तक जीवित हूं मुस्लिम बच्चियों को तबाह नहीं होने दूंगा
Next articleचौथे टेस्ट में इंग्लैंड को भारत ने चटाई धूल, ध्रुव जुरेल बने मैच के तारनहार