उमर अब्दुल्ला बोले- साजिश के तहत कश्मीरियों को बनाया जा रहा निशाना

श्रीनगर: पुलवामा हमले के बाद से देशभर में कश्मीरियों को निशाना बनाया जा रहा है. इस मामले में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक बड़ा बयान दिया है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह सोची समझी साजिश के तहत एक पूरी कौम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने कहा कि कश्मीरियों को निशाना बनाया जा रहा है. हमारे जो बच्चे-बच्चियां बाहर की यूनिवर्सिटी से तालीम हासिल करने गए हैं उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. उनका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है पो सिर्फ शिक्षा चाहते हैं.

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीरी छात्रों पर हो रहे हमलों की ​कोई निंदा नहीं की है. अगर वह बिजी हैं तो गृहमंत्री कुछ कह सकते थे. यहां तक कि कांग्रेस भी चुप रही. हमें एक राजनेता की जरूरत है, राजनीतिज्ञ की नहीं.

उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों के सदस्यों की सुरक्षा हटाने के आदेश पर भी सरकार को आड़े हाथ लिया. उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मेरा चिंता इस बात को लेकर है कि मुख्यधारा के राजनीतिक दलों की सुरक्षा को हटा लिया गया है. एक तरफ तो आप कहते हैं कि हमें लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहना होगा, लेकिन दूसरी ओर आप हमारी सुरक्षा छीन रहे हैं.”

इसके अलावा उमर अब्दुल्ला ने पाक के साथ बढ़ते तनाव पर कहा कि इसका एकमात्र रास्ता बातचीत है. हालांकि उन्होंने कहा कि पुलवामा जैसे आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के साथ वार्ता नहीं हो सकती. उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”हमने कभी भी आतंकवाद और हिंसा का समर्थन नहीं किया, सिर्फ बातचीत के जरिए समस्या को हल करने पर जोर दिया है. जब हम वार्ता की बात करते हैं, तो हमें राष्ट्रविरोधी कहा जाता है, लेकिन सऊदी अरब के साथ संयुक्त बयान में दोनों नेता (पीएम मोदी और सऊदी के प्रिंस) सार्थक बातचीत पर जोर देते हैं.”

आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने बुधवार को एक और बड़ा कदम उठाते हुए 18 और हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा हटाई और कई की सुरक्षा कम कर दी है. इसके अलावा सरकार की तरफ से जम्मू-कश्मीर के 155 राजनीतिक व्यक्तियों की भी सुरक्षा में बदलाव किया. गृह मंत्रालय की ओर से सुरक्षा हटाए जाने या कम करने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles