अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ‘OMG 2’ ट्रेलर आने के बाद से ही विवादों में है। फिल्म 11 मई को रिलीज होनी है लेकिन फिल्म में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले सीन होने की बात कही जा रही है। ऐसे में फिल्म को सेंसर बोर्ड से क्लीयरेंस में दिक्कत आ रही है। दूसरी तरफ फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की ‘गदर-2’ से भी क्लैश है। ऐसे में मेकर्स फिल्म को लेकर चिंता में हैं। इस चिंता की बड़ी वजह अक्षय कुमार हैं। फिल्म को ओटीटी रिलीज के लिए करीब 90 करोड़ रुपए मिल रहे थे। अक्षय कुमार ने थियेटर में रिलीज करने की जिद पकड़ ली और अब फिल्म कई मुश्किलों में फंस गई है।
कोईमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, OMG 2 के को-प्रोड्यूसर Viacom 18 को फिल्म के कंटेंट को देखते हुए विवाद का अंदेशा था। Viacom 18 को JioCinema से करीब 90 करोड़ का ऑफर मिला था। जिसपर कंपनी खुशी-खुशी राजी भी थी और डील तकरीबन फाइल हो चुकी था। अक्षय कुमार ने इसका विरोध किया और ओएमजी 2 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की बात कही। अक्षय ने निर्माताओं से जिद की तो फिल्म को थियेटर्स में रिलीज करने का ऐलान कर दिया गया।
अब फिल्म एक ओर सेंसर बोर्ड में अटक गई है तो दूसरी ओर गदर-2 से बॉक्स ऑफिस क्लैश में फंस गई है। सूत्रों की मानें तो मेकर्स ओटीटी रिलीज के बारे में अपना मन बदलने के अपने फैसले पर अब पछतावा कर रहे हैं। OMG 2 में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में हैं।