कोविड -19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन( Omicron Variants ) को लेकर पूरे विश्व में चिंता छाई हुई है। भारत भी नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सतर्क हो गया है। सभी प्रदेश सरकार इसे लेकर बैठक कर रही हैं और दिशा -निर्देश जारी कर रही हैं। इस क्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बैठक की। जिसमें उन्होंने कोरोना की समीक्षा की और नए वैरिएंट को लेकर निर्देश जारी किए हैं।
विश्व के अनेक देशों में नए वैरिएंट के संक्रमित मिलने की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
ऐसे में हमें बहुत सतर्कता-सावधानी बरतने की जरूरत है।
दूसरे देशों और प्रदेशों से उत्तर प्रदेश आ रहे हर व्यक्ति की जांच जरूर की जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/YSWlYKkHVg
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 30, 2021
सीएम योगी ने आदेश में कहा है कि दुनिया के कई देशों में नए वैरिएंट के संक्रमित मिलने की तादाद में वृद्धि हो रही है। ऐसे में हमें बहुत सतर्कता-सावधानी बरतने की आवश्यकता है। दूसरे देशों और प्रदेशों से यूपी आ रहे हर व्यक्ति का टेस्ट अवश्य की जाए।
मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व हवाईअड्डे पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, हर आदमी टेस्ट अवश्य की जाए। केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा -निर्देश को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट को लेकर शासन की ओर से लखनऊ के KGMU, SGPGI, गोरखपुर, झांसी, मेरठ में जल्द से जल्द जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था की जाए।
बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है, प्रत्येक व्यक्ति की जांच जरूर की जाए।
केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस को प्रभावी रूप से लागू किया जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 30, 2021
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर शासन की ओर से लखनऊ के KGMU, SGPGI, गोरखपुर, झांसी, मेरठ में जल्द से जल्द जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था की जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 30, 2021