बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मुंबई के तीन दिन के दौरे पर रहेंगी। ..

CM Mamta Banerjee
कोलकाता: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मंगलवार दोपहर से तीन दिवसीय मुंबई दौरे पर जा रही हैं।
हालांकि, TMC ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि वह एक उद्योग-सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुंबई जा रही हैं, परन्तु राजनीतिक पर्यवेक्षकों की राय है कि प्रदेश के लिए निवेशकों को लुभाने के अतिरिक्त,सीएम भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विरुद्ध  विपक्ष को एकजुट करने का भी प्रयास करेंगी।
बनर्जी शाम को मुंबई पहुंचेंगी और उम्मीद है कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार उनकी अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त उनके स्वागत के लिए शिवसेना और राकांपा के नेता भी उपस्थित रहेंगे।
दिलचस्प बात यह है कि TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी ममता के साथ होंगे, परन्तु वह रात में मुंबई पहुंचेंगे।
ममता को मुंबई में उद्योग जगत की बैठक में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया है, जहां वह बंगाल में निवेश करने के लिए उद्योगपतियों को संबोधित करेंगी। वह अप्रैल में होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (BGBS) में आने के लिए मुंबई और पूरे देश के निवेशकों को आमंत्रित करेंगी।
निवेशकों को लुभाने के अतिरिक्त CM राकांपा नेता शरद पवार से भी मुलाकात करेंगी, जिन्हें राजनीतिक रूप से अहम माना जाता है।
हालांकि, बनर्जी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ समय से पहले मुलाकात की थी, परन्तु महाराष्ट्र के सीएम ने सूचित किया है कि वह अपनी स्वास्थ्य स्थिति के कारण शायद उनसे नहीं मिल पाएंगे।
यह बैठक इसलिए भी अहम है, क्योंकि त्रिमूल कांग्रेस देश में 2024 के आम चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयासों के तहत बनर्जी के साथ अपने राष्ट्रीय पदचिह्न् का विस्तार करने की कोशिश कर रही है। मेघालय में कांग्रेस के 12 विधायकों के दलबदल के साथ हाल ही में कई नेता तृणमूल में शामिल हुए थे।
गोवा की उनकी हालिया राजनीतिक यात्रा में भी, (जहां उनकी पार्टी 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ रही है) टेनिस स्टार लिएंडर पेस सहित कई हस्तियों को पार्टी में शामिल किया गया था।
Previous articleउत्तराखंड के CM धामी ने रद्द किया यह अधिनियम, पुजारियों ने प्रदेश सरकार पर लगाया था बड़ा आरोप!
Next articleOmicron Variants :कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर UP के मुख्यमंत्री सतर्क ,कहा- तत्काल एक्शन लें अफसर !