Omicron Variants :कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर UP के मुख्यमंत्री सतर्क ,कहा- तत्काल एक्शन लें अफसर !

omicron variants
कोविड -19  के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन( Omicron Variants ) को लेकर पूरे विश्व में चिंता छाई हुई है। भारत भी नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सतर्क हो गया है। सभी प्रदेश सरकार इसे लेकर बैठक कर रही हैं और दिशा -निर्देश  जारी कर रही हैं। इस क्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बैठक की। जिसमें उन्होंने कोरोना की समीक्षा की और नए वैरिएंट को लेकर निर्देश  जारी किए हैं।

सीएम योगी ने आदेश में कहा है कि दुनिया के कई  देशों में नए वैरिएंट के संक्रमित मिलने की तादाद में वृद्धि  हो रही है। ऐसे में हमें बहुत सतर्कता-सावधानी बरतने की आवश्यकता है। दूसरे देशों और प्रदेशों से यूपी  आ रहे हर व्यक्ति का टेस्ट अवश्य की जाए।
मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व हवाईअड्डे पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, हर आदमी टेस्ट अवश्य की जाए। केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा -निर्देश को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट को लेकर शासन की ओर से लखनऊ के KGMU, SGPGI, गोरखपुर, झांसी, मेरठ में जल्द से जल्द जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था की जाए।

Previous articleबंगाल की सीएम ममता बनर्जी मुंबई के तीन दिन के दौरे पर रहेंगी। ..
Next articleकोरोना के नए वेरिएंट omicron को लेकर आज लोकसभा में हो सकती है चर्चा। ….