18 अक्टूबर को किसान 6 घंटे तक रोकेंगे रेल यातायात ,पढ़ें पूरी खबर !

18 अक्टूबर को किसान 6 घंटे तक रोकेंगे रेल यातायात ,पढ़ें पूरी खबर !
अलीगढ  :संयुक्त  किसान मोर्चा (एसकेएम), केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने के खिलाफ में 18 अक्टूबर को 6 घंटे के लिए रेल यातायात रोकेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM ) का कहना है कि अजय मिश्रा  टेनी लखीमपुर मामले के आरोपी हैं, जिसमें 3 अक्टूबर को 4 किसानों समेत 9 लोग मारे गए थे।

 

किसानों ने मंत्री पर आपराधिक साजिश का आरोप लगाया गया है और उनके पुत्र  को 4  किसानों और 1 पत्रकार की मौत का जिम्मेदार मान कर  गिरफ्तार किया गया है। 
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बृहस्पतिवार को  यूपी के अलीगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में कहा, किसान सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के मध्य विरोध प्रदर्शन के रूप में 6 घंटे तक रेलवे ट्रैक को रोकेंगे।
टिकैत ने कहा , प्रत्येक जिले के किसान अपने पास की  रेल लाइनों पर नाकेबंदी करेंगे। मंत्री पर आपराधिक साजिश का आरोप लगाया गया है लेकिन उन्हें न तो तलब किया गया है और न ही उन्हें पद छोड़ने के लिए कहा गया है। उनके बेटे को काफी मशक्कत के बाद विलम्ब से गिरफ्तार किया गया था। अगर वह पद पर बने रहते हैं तो हमें इंसाफ नहीं मिलेगा। इसलिए, जब तक उन्हें बर्खास्त नहीं किया जाता, हम अपने रेल रोको कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

रेल रोको कार्यक्रम की तैयारी  प्रारम्भ हो चुकी है।

पंजाब में किसानों ने नाकाबंदी के लिए 36 बिंदुओं का चुनाव किए हैं ।
पंजाब में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव जगमोहन सिंह ने कहा, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी प्रदेश की कोई ट्रेन इन बिंदुओं से न गुजरे।
मथुरा में, सभी स्टेशन पर सैकड़ों लोगों को आने के लिए कहा गया है। मथुरा में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजकुमार तोमर ने कहा, करीब 600 लोगों को राया स्टेशन पर और लगभग  400 लोगों को मथुरा जंक्शन पर ट्रेनों को रोकने के लिए एकत्रित होने के लिए कहा गया है।
Previous articleBJP विधायक ने पाक आर्मी के हिरासत में मौजूद 3 मछुआरों को छोड़ने की मांग की !
Next articleदशहरे के अवसर पर मोहन भागवत ने सेवकों को किया संबोधित, बटवारे को लेकर कही बड़ी बात !