BJP विधायक ने पाक आर्मी के हिरासत में मौजूद 3 मछुआरों को छोड़ने की मांग की !

BJP विधायक ने पाक आर्मी के हिरासत में मौजूद 3 मछुआरों को छोड़ने की मांग की !

उत्तर प्रदेश : बांदा जिले के BJP विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर जिले के 3 मछुआरों की शीघ्रऔर सुरक्षित छोड़ने की मांग की है, जिन्हें पाकिस्तानी की सेना ने गिरफ्तार किया है और वहां की कारगर में बंद हैं।

 विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने कहा, मेरे विधानसभा क्षेत्र तिंदवारी के 3  लोग गुजरात के पोरबंदर में समुद्र में मछली पकड़ने गए थे, जिन्हें हाल ही में पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार किया है। 3 मछुआरों के परिवार के सदस्य डरे और सदमे में हैं। मानवीय आधार पर मैंने PM मोदी  और गृह मंत्री को पत्र लिखकर उनकी शीघ्र रिहाई  की मांग की है।

बांदा के 3  मछुआरों, चांद बाबू, लक्ष्मण और शैलेंद्र कुमार को कथित तौर पर गुजरात के पोरबंदर में समुद्र में मछली पकड़ते वक्त पाकिस्तान की सीमा में घुस गए और उन्हें  पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया था।

26 सितंबर की घटना का पर्दाफाश 12 अक्टूबर को तब हुआ, जब चांद बाबू के भाई मजीद गुजरात से अपने भाई के मालिक से मिलने के पश्चात  यहां आया। उसके मालिक ने उसे चांद बाबू और बांदा के अन्य दो निवासियों की गिरफ्तारी के बारे में बताया।

Previous articleयूपी के बांदा में एक के बाद एक तीसरे दिन भी शव मिलने से मचा हड़कंप , पत्थरों से कुचली हुई मिली लाश
Next article18 अक्टूबर को किसान 6 घंटे तक रोकेंगे रेल यातायात ,पढ़ें पूरी खबर !