Google में ‘बैड चीफ मिनिस्टर’ सर्च करने पर रिजल्ट में आया इस सीएम का नाम
यदि आप गूगल में देश के ‘बैड चीफ मिनिस्टर’ का नाम सर्च करते हैं तो आने वाले परिणाम को जानकर हैरान हो जाएंगे. गूगल इस सवाल के जवाब में जिस सीएम का नाम आ रहा है उससे उनके समर्थक भड़के हुए है.
Google रिजल्ट
गूगल में जैसे ही ‘बैड चीफ मिनिस्टर’ टाइप कर आप सर्च करते हैं तो आने वाला रिजल्ट देखकर हैरान हो जाएंगे. इस सवाल के जवाब में गूगल केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का विकीपीडिया पेज प्रस्तुत करता है.
बदनाम करने के लिए गूगल का सहारा
‘बैड चीफ मिनिस्टर’ के तौर पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का इस तरह से गूगल पर परिणाम देखकर उनके समर्थक भड़क गए है. समर्थकों का कहना है कि विजयन को बदनाम करने के लिए बीजेपी और आरएसएस के लोग उनके खिलाफ अभियान चला रहे है. वो इस अभियान में गूगल का सहारा ले रहे है.
पहले भी आ चुके है आपत्तिजनक परिणाम
इस तरह का मामला पहले भी गूगल पर किसी राजनेता के बारे में सर्च करने पर सामने आ चुका हैं. पिछले महीने गूगल में भिखारी शब्द सर्च करने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी तस्वीर सामने आई थी. इस पर पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. यही नहीं कुछ समय पहल गूगल पर इडियट टाइप करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोटो सामने आ रही थी जिसे लेकर गूगल के CEO सुंदर पिचाई को बुलाकर स्पष्टीकरण मांगा गया था.
गूगल जानबूझकर ऐसा नहीं करता
जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जब ये वाक्या हुआ था तब ट्रंप ने सुंदर पिचाई को बुलाकर उनसे इस तरह के परिणाम के आने का कारण पूछा था. गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा था कि ऐसा गूगल के एल्गोरिदम के कारण होता है. गूगल जानबूझ कर किसी की छवि खराब नहीं करता है. पिचाई ने कहा कि ऐसा इसलिए होता है कि जब कोई बार-बार एक कीवर्ड को डालता है तो गूगल उसे एल्गोरिदम के आधार पर उससे संबंधित वेबपेज और फोटो को ढूंढ लेता है और परिणाम सामने आ जाता है.