मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल, 1000 वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस,750 वर्चुअल रैलियां, ये है मेगा प्लान

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने जा रहा है। कोरोना के महासंकट के इस दौरा में भारतीय जनता पार्टी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये एक हजार वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस और 750 वर्चुअल रैलियां करेगी। इसका एलान करते हुये पार्टी ने एक बयान जारी किया है। इसके मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित एक पत्र जिसमें आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, विश्व कल्याण के लिए भारत की भूमिका और कोविड-19 के फैलने से बचाव के लिए सावधानियां और स्वस्थ रहने के लिए अच्छी आदतों के संकल्प के आह्वान को देशभर में 10 करोड़ घरों तक पहुंचाया जाएगा।

मोदी सरकार-2 के एक साल पूरा होने पर पार्टी ने सोशल डिस्टेंसिंग और गृह मंत्रालय की गाइड डाइन को फॉलो करते हुए 1000 वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ 750 वर्चुअल रैलियां भी करने का फैसला किया है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने मंडल में फेस कवर और सैनिटाइजर बांटेंगे।

इसे भी पढ़ें: ये राहुल गांधी की नयी पॉलिटिक्स है, फिर सड़क पर उतरे और टैक्सी ड्राइवर से की बात

इसके अलावा बीजेपी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि पत्र को बांटते समय कार्यकर्ता केवल दो के समूह में रहें और कंटेनमेंट जोन, क्वारंटाइन सेंटर और सार्वजनिक जगहों से बचें।

इसे भी पढ़ें: यशवंत सिन्हा विपक्ष से बोले, बहरी-अंधी सरकार को जगाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण को फेसबुक पर लाइव किया जाएगा। इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है। हर बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए कहा गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles