ये राहुल गांधी की नयी पॉलिटिक्स है, फिर सड़क पर उतरे और टैक्सी ड्राइवर से की बात

राहुल गांधी

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। प्रवासी मजदूरों के घर लौटने के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी रस्साकशी जारी है। कोरोना महामारी के संकट काल में तमाम काम-काज बंद रहा जिसकी वजह से कामगारों की स्थिति खराब होती गई। विपक्ष इस मुद्दे पर लगतार केंद्र सरकार पर हमला कर रहा है। इस बीच कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर हकीकत जानने निकल पड़े। इस दफा वे ट्रैक्सी ड्राइवरों से मिले। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याएं पूछीं और कामकाज के लेकर बातें कीं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी प्रवासी मजदूरों के बीच पहुंचे थे और उनकी दिक्कतों के बारे में जानकारी ली थी।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता ने उबर के ड्राइवर से बातचीत की। हालांकि इसका ब्यौरा अबतक नहीं मिल सका है। बताया गया है कि इसकी विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: यशवंत सिन्हा विपक्ष से बोले, बहरी-अंधी सरकार को जगाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा

गौरतलब है कि देश में तकरीबन दो महीने के लॉकडाउन ने आम कामगारों की कमर तोड़ दी। आवाजाही बंद होने से सवारी लाने ले जाने वाले टैक्सी चालकों हालत बहुत खस्ता हो गई हैं। हालांकि लॉकडाउन के चौथे चरण में काफी रियायतें दी गईं हैं। बस, टैक्सी को नियम और शर्तों के साथ फिर से चलाने की मजूरी दी गई है।

प्रवासी मजदूरों के बीच पहुंचे थे राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की मुश्किलों को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 16 मई को सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास प्रवासी मजदूरों के बीच पहुंचे थे और उनसे बातचीत की थी।

इसे भी पढ़ें: BUS Politics Part-2: मजदूरों के बाद छात्रों पर सियासत, गहलोत और योगी सरकार में ठनी

राहुल गांधी ने इस मुलाकात का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया था। 17 मिनट के इस वीडियो की शुरुआत प्रवासी मजदूरों के पलायन के दर्द को दिखाने वाले दृश्यों से किया गया था।

Previous articleअमेरिकी सरकार को चेताया, अखबार ने पहले पन्ने पर छापे 1000 कोरोना मृतकों के नाम, अब वायरल हो गया पेज
Next articleसुप्रीम कोर्ट ने सरकार से क्यों कहा- ‘क्या वायरस को पता है कि फ्लाइट में संक्रमण नहीं फैलाना है’