OnePlus को जो भी इस्तेमाल कर रहा है, उसे खूब लाइक कर रहा है. आने वाले वक्त में One Plus अपना नया शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम है Nord N300. जारी होने से पूर्व ही टेक विशेषज्ञों ने इसकी खासियत से पर्दा उठा दिया है. सबसे पहले तो यह जन लीजिए कि यह बजट क्लास का हैंडसेट होगा. यानी यह आपकी पॉकेट पर बहुत अधिक भारी नहीं पड़ने वाला है. इसके साथ 33W फास्ट का वायर्ड चार्जर होगा.
निर्माता के प्रवक्ता स्पेंसर ब्लैंक ने कहा कि Oneplus का नया डिवाइस Nord N300 साउथ अमेरिका में अगले माह लॉन्च हो रहा है, जहां वह one plus N200 को फॉलो करेगा. गौरतलब है कि वन प्लस N200 स्मार्ट फोन को यूजर्स ने खूब सराहा किया है.
OnePlus Nord N300 का प्राइज और फीचर्स को लेकर निर्माता ने फिलहाल कोई राज नहीं खोला है. लेकिन माना जा रहा है कि N200 के दाम के इर्दगिर्द ही होगा. N200 की प्राइज $239 है और OnePlus Nord N300 की प्राइज भी इसी के आसपास रहने वाली है. फिलहाल इस हैंडसेट का आकर्षण इसकी फास्ट चार्जिंग है. इसकी चार्जिंग स्पीड बाकी के फ्लैगशिप हैंडसेट जैसे कि iPhone 14 Pro, Samsung Galaxy S22 और Pixel 7 Pro के मुकाबले कहीं बीस है. इनमें से किसी भी स्मार्टफोन के साथ 33W की चार्जिंग स्पीड नहीं आती है
[Exclusive] OnePlus Nord N300 is likely to launch globally in November, but the internal testing of the device (some other name for India) has also begun in India.
Black, Blue
4GB/64GB#OnePlus #OnePlusNordN300— Mukul Sharma (@stufflistings) October 14, 2022