Thursday, April 3, 2025

छत्तीसगढ़ PCS मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, यहाँ जानिये पूरी डिटेल्स  

छत्तीसगढ़ PCS की प्रारम्भिक परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पिछले वर्ष दिसम्बर में कई पदों के लिए आवेदन मांगे थे.

यह भी पढ़ें: झारखण्ड में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, यहाँ जानें पूरी डिटेल   

प्रारम्भिक परीक्षा फरवरी 2019 में करायी गयी थी. उसमें उत्तीर्ण कुल 4128 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए योग्य माने जायेंगे. विभाग द्वारा जारी सूचनाओं के अनुसार मुख्य परीक्षा 23, 24, 25, 26 जुलाई 2019 को 2 पालियों में करायी जाएगी.

यह भी पढ़ें: आर्थिक रूप से पिछड़े युवाओं के लिए खुशखबरी, शिक्षक बनने में मिलेगी मदद

मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 7 मई 2019 से शुरू हो गया है, और आवेदन की अन्तिम तिथि 7 जून 2019 है.

आवेदन शुल्क

  • छत्तीसगढ़ के SC, ST, ओबीसी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए- 300 रुपये
  • छत्तीसगढ़ के अनारक्षित और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए- 400 रुपये
  • इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को 17 रुपये पोर्टल शुल्क भी देना होगा.
  • फीस का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड या SBI नेट बैंकिंग से किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में क्लर्क बनने का मौका, ये हैं जरूरी योग्यताएं

मुख्य परीक्षा में आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें. अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग के पोर्टल की अपनी ID और पासवर्ड से लॉग इन कर के मुख्य परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट- http://www.psc.cg.gov.in/

नोट: अभ्यर्थी आवेदन से पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मुख्य परीक्षा आवेदन की पूरी नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें.

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना में महिलाओं की भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles