उत्तर प्रदेश : बहुजन समाज पार्टी (BSP) विधायक और जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के टिकट पर अगले वर्ष होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
SBSP प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मैंने मुख्तार अंसारी को टिकट की पेशकश की है। अब यह तय करना है कि वह SBSP उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में आना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा, किसी भी स्थिति में मैं उसका समर्थन करूंगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या उनके सहयोगी, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव, मुख्तार अंसारी को पाले में लाने के लिए सहमति देंगे, क्योंकि यह मुख्य रूप से माफिया डॉन के कारण ही अखिलेश और उनके चाचा शिवपाल के मध्य मतभेद 2016 में खुले में सामने आए थे, OP राजभर ने कहा कि अगर अखिलेश मायावती के साथ मतभेद सुधार सकते हैं तो मुख्तार से क्यों नहीं। वैसे भी मुख्तार मेरी पार्टी से होंगे, समाजवादी पार्टी से नहीं।
मुख्तार को अपनी पार्टी में लाकर राजभर जाहिर तौर पर पूर्वांचल इलाके में मुस्लिम समर्थन पर नजर धसाएं हुए हैं। मुख्तार और उनके भाइयों का पूर्वी यूपी के जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, देवरिया आदि में काफी दबदबा है।
मुख्तार अंसारी 2005 से जेल में हैं और तीन बार विधानसभा चुनाव जेल से ही जीत चुके है।