Oppo ने भारत में लांच किया Realme C2 स्मार्टफोन, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

नई दिल्ली: Oppo की सबसिडरी Realme ने अपना नया बजट स्मार्टफोन रिलीज कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 10,000 रुपये के अंदर रखी है. कंपनी ने Realme 3 Pro स्मार्टफोन के साथ एंट्री लेवल Realme C2 को भी लांच किया है. दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने स्मार्टफोन लांच किया.
बता दें, Realme को कंपनी ने इसे दो वेरिएंट- 2GB/ 16GB और 3GB/32GB में लांच किया है. इनकी कीमत क्रमशः 5,999 रुपये और 7,999 रुपये रखी गयी है. हालांकि इन स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है. कंपनी का कहना है कि इन स्मार्टफोन में फेस अनलॉक का सपोर्ट है जो सेल्फी कैमरा बेस्ड है.
वहीं Realme C2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.1 HD+ डिस्प्ले दिया है. यहां 12nm प्रोसेस पर बना 8-कोर Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4000mAh की है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पर बेस्ड कंपनी के कस्टम स्किन पर काम करता है. इसके अलावा Realme C2 डुअल VoLTE सपोर्ट करता है. साथ ही स्मार्टफोन के साथ आपको सिम और मेमोरी कार्ड के लिए अलग स्लॉट भी मिलेगा.
सेल्फी कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े फीचर्स दिए गए हैं. यह स्मार्टफोन Android Pie बेस्ड Color OS 6 दिया गया है. इसके अलावा इसमें 480fps स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है. वहीं फोटोग्राफी के लिए रियर में 13MP और 2MP के दो कैमरे दिए गए हैं. जबकि सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles