राहुल गांधी का नया आरोप, हर रोज 27 हजार युवा खो रहे नौकरी

राहुल गांधी के विवादित बयान

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में उत्साह से लबरेज जनसैलाब को संबोधित किया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी ने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया, लेकिन सच्चाई यह है कि इस सरकार में हर 24 घण्टे में 27,000 युवा नौकरी खोते हैं। हम 22 लाख सरकारी नौकरियों को भरने के साथ पंचायत स्तर पर 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे।

उन्होंने जनता से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि जब भाजपा के नेता आकर अपने भाषणों में झूठ बोले, तो उनसे पूछना कि उनकी सरकार ने अनिल अंबानी को ₹30,000 करोड़ क्यों दिया और बदले में अनिल अंबानी ने उनके लिए क्या किया।

राहुल ने कहा, ‘मेरा इरादा अमेठी को शिक्षा केन्द्र बनाने का है। इसी इरादे से हमने एफडीडीआई, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी और अन्य शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की। लेकिन बीजेपी सरकार अमेठी का विकास होने से रोक रही है।’

उन्होंने कहा कि 23 मई को जनता की अदालत में फैसला होकर रहेगा कि कमलछाप चौकीदार ही चोर है। न्याय होकर रहेगा। गरीबों से लूटकर अमीर मित्रों को लाभ देने वाले चौकीदार को सज़ा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान नरेंद्र मोदी ने मेहनती और ईमानदार लोगों की जेब से पैसा छीन लिया। अनिल अंबानी, नीरव मोदी जैसे लोग बैंक की कतारों में नहीं थे, आम जनता थी। उन्हें इसका जवाब देना होगा।

उन्होंने कहा कि प्रेस वाले हंस रहे हैं, क्योंकि इन्होंने अगर अपने मन की बात कर दी, तो इनको दो डंडे पड़ेंगे। नरेंद्र मोदी जी मारेंगे। लेकिन मैं कहता हूं कि घबराइए मत। 2019 के चुनाव के बाद आपको जो लिखना है, बेफिक्र लिखिएगा। हमारे खिलाफ लिखना हो, तो भी लिखिएगा।

रायबरेली में राहुल गांधी ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी को चुनौती देता हूं कि मुझे भ्रष्‍टाचार के मुद्दे पर 15 मिनट बहस करके दिखाएं। दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। मैं बता रहा हूं कि नरेंद्र मोदी जी अपना चेहरा जनता को नहीं दिखा पाएंगे।

Previous articleOppo ने भारत में लांच किया Realme C2 स्मार्टफोन, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Next articleश्रीलंका में हालात बेकाबू, 87 जिंदा बम मिले, रात से इमरजेंसी लागू