ओपो ने Reno सीरीज में 3 मॉडल Oppo Reno 10 5G, Reno 10 Pro 5G और Reno 10 Pro+ 5G को लांच किया है। इस हैंडसेट के प्री-ऑर्डर फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12:30 बजे से शुरू हो गए हैं। Oppo Reno 10 5G को आइस ब्लू और सिल्वर ग्रे रंग ऑप्शन में लिया जा सकता है।
ओप्पो ने नए फोन को इकलौते 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 32,999 रुपये रखी गई है। बैंक ऑफर्स के साथ इसे प्री-ऑर्डर करने पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है और फोन की कीमत 29,999 रुपये रह जाती है. यह इंस्टेंट डिस्काउंट HDFC बैंक, SBI, ICICI बैंक और Axis Bank कार्ड्स के साथ मिल रहा है। फोन आइस ब्लू और सिल्वरी ग्रे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
ओप्पो रेनो 10 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ (2412 × 1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 950 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए AGC DT-Star2 ग्लास दिया गया है. Reno 10 Series के इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 6nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 MC4 GPU मिलता है. OPPO Reno 10 5G में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13.1 के साथ आता है।