चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने भारतीय बाजार में दुनिया का पहला 44 मेगापिक्सल ड्यूल पंच होल सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन OPPO Reno 3 Pro लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस स्मार्टफोन को पिथले साल चीनी मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। भारतीय बाजार में OPPO Reno 3 Pro के साथ कंपनी ने OPPO Enco Free और OPPO Enco W31 वायरलेस हेडफोंस पेश किया है। भारतीय यूजर्स के लिए OPPO KASH फाइनेंशियल सर्विस भी लॉन्च की है। बता दे कि OPPO Reno 3 Pro सेल के लिए 6 मार्च को सेल के लिए उपलब्ध होगा।
ओप्पो के इस फोन में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वहै। कंपनी ने पहले वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये और दूसरे वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपये रखी है। वहीं, इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की सेल 6 मार्च से शुरू हो जाएगी।
ओप्पो ने इस फोन में 6.7 इंच का सुपर ई3 एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। साथ ही यह फोन डुअल पंचहोल के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो पी95 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर ओएस 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस मौजूद है। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 44 मेगापिक्सल का डुअल पंचहोल कैमरा मिला है। कैमरा की खास बात यह है कि कंपनी ने इसमें अल्ट्रा डार्क मोड, 5 एक्स हाइब्रिड जूम और 20 एक्स डिजिटल जूम दिया है।