बैंक में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, इस तारीख तक जल्दी करें अप्लाई

बैंक में सरकारी नौकरी करने का सपना देखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी और बड़ी खबर है। दरअसल इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन यानी आईबीपीएस ने ऑफिसर, ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए एक बार फिर से भर्ती प्रक्रिया को खोल दिया है। इसके तहत जो लोग इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो अब 9 नवंबर तक आईबीपीएस की अधिकारिक वेबसाइट ( ibps.in)पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन का दूसरा मौका, जल्दी करें अप्लाई

बता दें कि आईबीपीएस ने प्रोबेश्‍नरी ऑफिसर और ऑफिस असिस्‍टेंट के उन पदों के लिए आवेदन करने का यह दूसरा मौका दिया गया है, जिनके लिए जुलाई में आवेदन मांग गए थे। अच्छी बात यह है कि जो उम्‍मीदवार उस समय अप्लाई या पंजीकरण नहीं करा पाए थे उन्हें अब आवेदन करने का दूसरा मौका मिल गया है। इस महीने की शुरुआत में, लिपिक संवर्ग के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी फिर से खोल दी गई थी।

यह भी पढ़ें: मायावती के कुनबे में बगावत, BSP के लिए राज्यसभा सीट पर जीत की राह हुई मुश्किल

कब आयोजित होगी परीक्षा ?

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए अधिकारियों के लिए यह परीक्षा इसी साल के आखिर में यानी 31 दिसंबर को आयोजित की जानी है, जबकि कार्यालय सहायक पदों के लिए भर्ती परीक्षा 2 जनवरी और 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 80 अंकों के 80 प्रश्न पूछे जाएंगे और 45 मिनट में इनका जवाब देना होगा। वहीं रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 40 सवाल होंगे। हालांकि ध्यान दें कि हर सवाल एक अंक का होगा और प्रत्येक गलत अंक के लिए एक-चौथाई अंक काटा जाएगा। यह परीक्षा 28 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। पेपर की भाषा अंग्रेजी और मदर टंग होगी जिसके तहत उम्मीदवार ने रजिस्‍ट्रेशन किया है।

आवेदन के लिए स्त्नातक डिग्री होना जरूरी

शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो आवेदन करने के लिए आवेदक के पास कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री होनी चाहिए। अधिकारी स्तर II और II के लिए प्रासंगिक कार्य अनुभव भी आवश्यक है। स्केल III या वरिष्ठ प्रबंधक पदों के लिए, आवेदकों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि स्केल II या प्रबंधक स्तर के पदों के लिए, 21 से 32 वर्ष के आयु वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पदवार आयु सीमा के विवरण के लिए कृपया आधिकारिक अधिसूचना देखें। उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क भी देना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, शुल्क 175 रुपये है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles