16 अगस्त, नई दिल्ली: शरद यादव द्वारा शुरू किए गए सांझी विरासत बचाओ के छठे सम्मेलन में गुरूवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेता शामिल हुए. कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ के बेहतर होने की कामना भी की. वहीं जब भाषण के दौरान राहुल गांधी का माइक बंद हो गया तो उस पर उन्होने अमित शाह पर चुटकी ली और कहा, “अमित शाह जी ने माइक ऑफ कर दिया.”
#WATCH: Congress President Rahul Gandhi says 'Amit Shah ji ne mic off kar diya' after his microphone went off during his speech at 'Sanjhi Virasat Bachao Sammelan' in Delhi. pic.twitter.com/WZI5mjX3OD
— ANI (@ANI) August 16, 2018
सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सीपीआई (एम) के नेता सीताराम येचुरी भी शामिल रहे. कार्यक्रम में विपक्ष ने मोदी सरकार को राफेल डील, महिला सुरक्षा और मॉब लिंचिंग जैसे मुद्दों पर घेरने की योजना बनाई.
सम्मेलन के लिए अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, फारूक अब्दुल्ला, चंद्रबाबू नायडू, एच डी देवेगौड़ा औऱ एम के स्टालिन को भी निमंत्रण दिया गया था. वहीं विपक्ष की इस एकजुटता से आम आदमी पार्टी को दूर रखा गया, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल की पार्टी को सम्मेलन के लिए नही बुलाया गया था.