नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज इलेक्टोरल बॉन्ड, नागरिकता संशोधन अधिनियम, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की छापेमारी, कालाधन समेत कई मुद्दों पर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। गृहमंत्री ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर विपक्ष केवल राजनीति कर रहा है। राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरा विपक्ष चुनावी चंदे में काले धन को रोकने के लिए बनाए गए कानून का विरोध केवल इसलिए कर रहा था कि ताकि उनका कट मनी का काम चलता रहे। शाह ने कहा कि पहले चंदा कैश में आता था। 1500 के चंदे में 100 पार्टी में देकर 1400 घर ले जाते थे।
Live from the News18 Rising Bharat Summit, New Delhi. https://t.co/t0nDQUkJlP
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) March 20, 2024
ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘विपक्ष ये चाहता है कि राजनेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई ही ना हो। इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के एक मंत्री के घर पर हुई कार्रवाई का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी के एक मंत्री के घर पर छापे में 55 करोड़ रुपये मिले। वहीं, एक अन्य कार्रवाई में कांग्रेस के एक सांसद के घर से 355 करोड़ रुपये मिले। क्या कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी देश की जनता को बता सकते हैं कि ये पैसा कहां जाने वाला था। उन्हें जवाब देना चाहिए कि उनके सांसद के घर से बरामद किए गए 355 करोड़ रुपये किसके हैं?
एक मीडिया समूह के कार्यक्रम में विपक्ष पर वार करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की पॉलिसी ही है कि इस देश के दो टुकड़े होने चाहिए, लेकिन हम देश के टुकड़े नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने वोट बैंक बनाने के लिए भ्रांति फैलाई कि सीएए से देश के अल्पसंख्यकों की नागरिकता छीन ली जाएगी, लेकिन सीएए से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, इस देश के मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है।
सीएए नागरिकता लेने का कानून नहीं है, नागरिकता देने का कानून है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी की ‘शक्ति’ टिप्पणी पर जवाब दिया और कहा कि कांग्रेस नेता ना तो हमारी परंपरा को जानते हैं और न ही उसका सम्मान करते हैं। एक नीजी चैलन पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि देश की महिलाएं पीएम मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि हजारों वर्षों से हमारे देश में मातृशक्ति को सबसे बड़ी शक्ति माना गया है। मां के आशीर्वाद से बड़ा कोई आशीर्वाद नहीं हो सकता है और बहन के स्नेह से बड़ा कोई स्नेह नहीं हो सकता है। उन्होंने वार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को मालूम नहीं है कि वो क्या बाल रहे हैं।