Lockdown: कोरोना से तबाह हुये सेक्स वर्कर, भूखों मरने की नौबत, 60 फीसदी से अधिक कर गये पलायन

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। लॉकडाउन के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जरूरत की चीजों के अलावा अन्य हर तरह का काम बंद होने से दिहाड़ी मजूदरों और गरीब तबके के लिए लोगों पर बुरा असर पड़ा है। लॉकडाउन का बुरा असर दिल्ली स्थित यौनकर्मियों (सेक्स वर्करों) पर भी पड़ा। आजीविका के साधन खत्म होने के कारण भुखमरी की कगार पर आ गईं।

पंजीकृत सेक्स वर्करों की संख्या 5 हजार

हालांकि उनमें से 60 फीसदी से अधिक सेक्स वर्कर अपने गृह राज्यों को लौट गई हैं। लॉकडाउन में ग्राहक ना मिलने के कारण सेक्स वर्करों को खाने-पीने के भी लाले पड़ने लगे थे। ऑल इंडिया नेटवर्क ऑफ सेक्स वर्कर्स (AINSW) की अध्यक्ष कुसुम ने बताया कि दिल्ली की 60 फीसदी से अधिक सेक्स वर्कर अपने गृह राज्यों के लिए निकल चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पंजीकृत सेक्स वर्करों की संख्या कुल 5 हजार है और गृह राज्यों को लौटने वाली यौनकर्मियों की संख्या 3 हजार है।’ कुसुम ने यह भी कहा कि खाना और दवाइयों जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में कई हफ्तों के संघर्ष के बाद सेक्स वर्करों को शहर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।

लॉकडाउन में खत्म हुई जमापुंजी

बता दें कि AINSW संस्था देशभर के यौन कर्मियों के लिए कानूनी अधिकार, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के मुद्दे पर काम करती है। उत्तर प्रदेश के एक गांव की रहने वाली एक 26 वर्षीय सेक्स वर्कर ने बताया कि वह 8 साल से दिल्ली में रह रही थी। वह उत्तर प्रदेश के अपने घर से 18 साल की उम्र में भाग गई थी। ख्वाहिश तो ऐक्ट्रेस बनने की थी लेकिन वो फिर इस धंधे में आ गई। उसने बताया कि जब से लॉकडाउन हुआ है तब से कोई ग्राहक नहीं है और सारी जमापूंजी खत्म होती जा रही है।

सन्नाटे में डूबा जीबी रोड

वहीं, एक अन्य सेक्स वर्कर ने बताया कि उसने और उसके 4 साल बेटे ने दो महीने से ठीक से खाना नहीं खाया। कमजोरी के कारण जब बेटा बेहोश हो गया तो उसने घर लौटने का फैसला किया। बता दें कि ये सभी सेक्स वर्कर जीबी रोड पर रहती हैं। AINSW के नैशनल कॉर्डिनेटर अमित कुमार ने बताया कि जीबी रोड पूरी तरह से बंद है और वहां रहने वाले ज्यादातर लोग वापस घरों को लौट चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें राशन, दवाइयां, मास्क और सैनिटाइजर जैसी चीजें उपलब्ध करा रहे थे। अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे थे। हमने उन्हें एचआईवी ट्रीटमेंट की सामान्य जानकारी भी दी। अमित कुमार ने आगे बताया कि बहुत सी सेक्स वर्कर होली के दौरान अपने घर गई थीं और फिर वापस नहीं लौटीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles