सैलून में काम करने वाली युवती की फेक फेसबुक आईडी बनाकर अपलोड किए अश्लील फोटो

देहरादून, राजसत्ता एक्सप्रेस। पटेल नगर क्षेत्र में एक सैलून में काम करने वाली युवती की अश्लील फोटो वायरल होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती की फेक फेसबुक आईडी बनाकर उस अकाउंट पर अश्लील फोटो अपलोड किया गया और लोगों को अश्लील मैसेज भी भेजे गए। युवती की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवती का आरोप है कि आरोपी उसे सात महीने से परेशान कर रहे हैं। उससे एक लाख रुपये की मांग कर रहे हैं और न देने पर बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं।

पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में एक सैलून में काम करने वाली धामपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश निवासी युवती ने एसएसपी शिकायत प्रकोष्ठ में गुहार लगाई थी। युवती का आरोप है कि कोई उसके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फोटो के साथ अश्लील टिप्पणी कर रहा है। एक आईडी सात महीने पहले बनाई गई थी और अब दूसरी आईडी भी बना दी गई है। इन आईडी से अश्लील फोटो और मैसेज डाले जा रहे हैं और एक लाख रुपये देने की मांग की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Coronavirus News कोरोना के खिलाफ जंग में 80 साल की वृद्धा के इस जज्बे को सलाम करेंगे आप

एसएसपी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि मामले में फरमान फैजल निवासी मलजगंज नार्थ दिल्ली और अब्दुल नासिर मूल निवासी नगीना धामपुर हाल निवास बटला हाउस ओखला दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्राथमिक जांच में पता लगा है कि फर्जी आईडी बनाने वाले दो युवक हैं जो युवती को जानते हैं और अब उसे बदनाम करने की नीयत से फेक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज और फोटो अपलोड कर रहे हैं। आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में मां के बाद बेटा भी कोरोना पॉजिटिव, एक हफ्ते में आए डराने वाले आंकड़े

Previous articleVIDEO: नहीं देखा होगा ऐसा जुगाड़, बाइक के साथ जोड़ा झूला और बना दी Four Wheeler
Next articleLockdown: कोरोना से तबाह हुये सेक्स वर्कर, भूखों मरने की नौबत, 60 फीसदी से अधिक कर गये पलायन