इंदौर। मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी से अब तक 14.6 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। विभाग की कार्रवाई जारी है। दावा किया गया है कि छापेमारी के दौरान 281 करोड़ रुपए की बेहिसाब सम्पत्ति का भी पता चला है। इनकम टैक्स छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेज जैसे डायरी, कम्प्यूटर फाइलों की भी जांच कर रही है।
इनकम टैक्स की लम्बी कार्रवाई
इनकम टैक्स के 300 कर्मचारियों ने एमपी के सीएम कमलनाथ के करीबियों और अन्य के 52 ठिकानों पर रविवार सुबह 3 बजे से छापेमारी की कार्रवाई शुरू की थी। सोमवार को भोपाल, इंदौर, गोवा और दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी जारी रही। इनकम टैक्स की छापेमारी में बरामद नकदी का इस्तेमाल चुनावी अभियान और मतदाताओं को रिश्वत देने में किए जाने के आसार हैं। भोपाल में एक जगह से जब्त नकदी को लाने के लिए इनकम टैक्स को गाड़ी भेजनी पड़ी।
कमलनाथ के करीबियों की तलाशी
- पूर्व विशेष कार्याधिकारी प्रवीण कक्कड़
- पूर्व सलाहकार राजेंद्र मिगलानी
- अश्विनी शर्मा
- पारसमल लोढ़ा
- बहनोई की कंपनी मोजर बेयर से जुड़े अधिकारी और उनके भांजे रतुल पुरी
बकौल सीएम कमलनाथ
- आयकर छापों के बारे में पूरी जानकारी होने के बाद बयान दूंगा
- देश में संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है
- इन संस्थाओं का इस्तेमाल डराने के लिए किया जा रहा
- सरकार के पास गिनाने के लिए उपलब्धियां नहीं
- विपक्षी दलों के खिलाफ अपनाई जा रही यह रणनीति