Tuesday, April 1, 2025

Oxfarm Report: भारत में 9 अमीरों के पास 50% लोगों से ज्यादा संपत्ति

अक्सर सुना जाता है कि अमीर हर दिन अमीर होता जा रहा है. वहीं एक रिपोर्ट बताती है कि ये बात बिल्कुल सच है. Oxfarm की रिपोर्ट के अनुसार भारत में मौजूद करोड़पतियों की संपत्ति में 2018 में प्रति दिन लगभग 2200 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. देश की जनसंख्या के कुल 1 फीसदी लोगों की संपत्ति बीते साल 39 फीसदी के अनुसार बढ़ी है.

12 फीसदी के हिसाब से बढ़ोतरी

Oxfarm की रिपोर्ट बताती है कि भारत की लगभग आधी आबादी की आर्थिक ग्रोथ बीते साल काफी कम गति से आगे बढ़ी. वहीं 50 फीसदी से अधिक लोगों की संपत्ति में 3 फीसदी के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है. वहीं अगर वैश्विक तौर पर देखा जाए तो दुनिया के करोड़पतियों की संपत्ति में प्रति दिन 12 फीसदी के हिसाब से इजाफा हुआ है, जबकि दुनियाभर में मौजूद गरीब लोगों की संपत्ति में 11 फीसदी का घाटा देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें: 15वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए तैयार वाराणसी, ये होंगे मुख्य अतिथि

9 अमीरों के पास कुल जनसंख्या का 50 फीसदी धन

वहीं देश के सबसे अधिक 9 अमीरों के पास कुल जनसंख्या के 50 फीसदी अधिक लोगों से ज्यादा संपत्ति है. रिपोर्ट बताती है कि भारत में मौजूद 13.6 करोड़ लोग जो देश की जनसंख्या के 10 फीसदी गरीब हैं, जो कि अभी भी कर्जदार बने हुए हैं. दुनिया के लगभग 26 लोग ऐसे हैं जिनके पास 3.8 बिलियन लोगों से भी अधिक संपत्ति है. वहीं पिछले साल ये आंकड़ा 44 था. रिपोर्ट के अनुसार, 2018 से 2022 के बीच भारत में रोजाना 70 अमीर बढ़ेंगे. वहीं भारत में 2018 में 18 नए अरबपति बने हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles