युवा प्रवासी भारतीय दिवस का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, सुषमा स्वराज भी रही मौजूद

वाराणसी में आज 15वें प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत हो गई है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रवासी भारतीयों के इस सबसे बड़े कुंभ का उद्घाटन किया. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 21 से 23 जनवरी तक होने वाले इस प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन में कुल 5802 लोगों ने खुद को पंजीकृत कराया है.

इस बार देर में हो रहा है सम्मेलन

वैसे तो आमतौर पर ये सम्मेलन 9 जनवरी से शुरू होता है, लेकिन इस बार इस सम्मेलन का आयोजन गणतंत्र दिवस से पहले किया जा रहा है. दरअसल, इसके पीछे वजह ये है कि सम्मेलन के बाद प्रतिभागियों को 24 जनवरी को कुंभ मेले के लिए प्रयागराज जाने और 26 जनवरी को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड का साक्षी होने का अवसर दिया जाएगा.

पीएम मोदी करेंगे प्रवासी भारतीय दिवस-2019 का उद्घाटन

वहीं यूपी सरकार 21 जनवरी को राज्य प्रवासी भारतीय दिवस-2019 भी आयोजित करेगी, जिसका उद्घाटन 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. वहीं इसके बाद 23 जनवरी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद समापन अभिभाषण देंगे और प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान करेंगे. पीएम मोदी के निमंत्रण पर मॉरीशस के पीएम श्री प्रवीण कुमार जुगनुथ इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे. वहीं नॉर्वे की संसद के सदस्य श्री हिमांशु गुलाटी विशेष अतिथि होंगे और न्यजीलैंड की संसद के सदस्य श्री कंवलजीत सिंह बक्शी 21 जनवरी को युवा प्रवासी भारतीय दिवस में विशिष्ट अतिथि होंगे.

ये भी पढ़ें: क्या अखिलेश यादव के अलावा यह बड़ा सम्पादक भी फ़सा है खनन घोटाले में!

ये है प्रवासी भारतीय दिवस 2019 का विषय

इस साल प्रवासी भारतीय दिवस 2019 का विषय ‘नव भारत निर्माण में भारतीय डायस्पोरा की भूमिका’ है. वहीं दूसरी तरफ प्रवासी सम्मेलन में आने वाले अतिथियों के लिए गंगा के तट पर टैंट सिटी बसाई गई है. 43 एकड़ में बसी टेंट सिटी में प्रवासियों को भ्रमण के लिए 30 ई-रिक्शा का इंतजाम किया गया है. वहीं आध्यात्मिक नगर बनारस आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार है.

Previous articleप्रयागराज कुंभ 2019: कड़ी सुरक्षा के बीच पौष पूर्णिमा का आज दूसरा बड़ा स्नान
Next articleOxfarm Report: भारत में 9 अमीरों के पास 50% लोगों से ज्यादा संपत्ति