नई दिल्ली: एकतरफ जहां पाकिस्तान में नई पार्टी सत्ता में आने के बाद भारत के साथ रिश्तों में सुधार की उम्मीद की जा रही थी. वहीं पाकिस्तान ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिससे दोनों देशों के बीच रिश्ते और भी खराब हो सकते हैं. पाकिस्तान के रक्षा दिवस के समारोह में हिस्सा लेते हुए आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने कहा कि वो सरहद पर बहे अपने जवानों के खून का बदला लेंगे.
वहीं उन्होने कश्मीर पर भी भारत के खिलाफ बयानबाजी की है. बाजवा ने कहा कि मैं भारत अधिकृत कश्मीर के लोगों को सैल्यूट करता हूं जिन्होने बहादुरी से लड़ाई लड़ी. उन्होने कहा कि कश्मीर की आजादी की लड़ाई में पाकिस्तान उनके साथ है.
बता दें कि पाकिस्तान 6 सितंबर को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाता है, यही वो दिन था जब भारत ने पाकिस्तान को जंग के मैदान में हरा दिया था. हालांकि समारोह में बोलते हुए पाकिस्तान के आर्मी उस हार को भूल गए. उन्होने कहा कि 6 सितंबर को पाकिस्तान ने दुश्मन के दांत खट्टे कर दिए थे. उन्होने कहा कि पाकिस्तान के सिपाहियों ने डटे रहकर अपने मुल्क पर आंच नही आने दी.
न सिर्फ पाकिस्तान के आर्मी चीफ बल्कि प्रधानमंत्री ने भी अपनी पुरानी शांति के वादे भूलकर भारत को कश्मीर के मुद्दे पर कोसा. जबकि शुरुआत में इमरान खान ने व्यापार, क्रिकेट आदि के जरिए रिश्तों को सुधारने की बात कही थी.