इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कोयला खदान में विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग अभी भी फंसे हुए हैं. स्थानीय पुलिस अधिकारी वजीत खान ने बताया कि विस्फोट रविवार को क्वेटा से 50 किलोमीटर दूर स्थित संजदी गांव में हुआ.
ये भी पढ़ें- अगर आज श्रीदेवी ज़िंदा होतीं तो….
पुलिस प्रवक्ता अदीद सदीकी ने ‘एफे’ को बताया कि सांजदी इलाके की एक खदान में रविवार शाम दुर्घटना हुई. उन्होंने कहा कि फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए आपात टीम तैनात की गई है लेकिन खदान की अधिक गहराई के कारण बचाव कार्य मुश्किल है.
ये भी पढ़ें- एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में बांसुरी लेकर देश सेवा कर रहा है ये जवान
सदीकी ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हम उन्हें जीवित वापस ला पाएंगे.” विशेषज्ञों के अनुसार सुरक्षा नियमों को ठीक से लागू नहीं करने कारण पाकिस्तान में ऐसी घटनाएं अकसर होती रहती हैं।