Saturday, November 23, 2024

जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान को सऊदी अरब ने दिया झटका, भारत का पक्ष लेते हुए कह दी ये बात

रियाद। जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान लगातार अपना राग गाता है और भारत पर तमाम तोहमत लगाता है। अब पाकिस्तान को उसके दोस्त सऊदी अरब ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर जोर का झटका दिया है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ सऊदी अरब गए थे। शहबाज शरीफ ने वहां सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद सऊदी अरब और पाकिस्तान ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी की। इस ज्वॉइंट स्टेटमेंट में सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने साफ कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मसला है। ज्वॉइंट स्टेटमेंट में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान को इस मसले पर बात करनी चाहिए।

पाकिस्तान के लिए जम्मू-कश्मीर पर ये जोर का झटका है, क्योंकि सऊदी अरब ने इस मामले में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को साफ तौर पर नकार दिया है। पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर मसले पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की मांग करता रहा है। इससे पहले उसके दोस्त चीन और अमेरिका समेत यूरोपीय देश भी जम्मू-कश्मीर के मसले पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की मांग ठुकरा चुके हैं। सभी देशों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर को द्वीपक्षीय मसला मानते हुए भारत और पाकिस्तान को इसका हल निकालना चाहिए और आपस में बात करनी चाहिए।

भारत ने भी लगातार कहा है कि जम्मू-कश्मीर उसका अभिन्न अंग है। भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों को शिमला समझौते के तहत सुलझाने की बात भी हमेशा कही है। पाकिस्तान और भारत के बीच अभी कोई बातचीत नहीं हो रही है। भारत ने साफ कर दिया है कि जब तक पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार आतंकवाद नहीं रोका जाता, उससे कतई बातचीत नहीं की जाएगी। मोदी सरकार के दौर में भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक भी की थी। अब सऊदी अरब से भी जम्मू-कश्मीर पर झटका खाने के बाद पाकिस्तान की सरकार क्या करती है, ये देखना बाकी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles