पाकिस्तान में होली मना रहे छात्रों पर हमला, 15 घायल, FIR भी नहीं की गई दर्ज

पाकिस्तान में पंजाब यूनिवर्सिटी के परिसर में अल्पसंख्यक हिंदुओं को होली खेलने से जबरन रोका गया। जिसने होली खेलने की कोशिश की उनसे जमकर मारपीट की गई। इस्लामिक छात्र संगठन ने हिंदू छात्रों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया है। पंजाब यूनिवर्सिटी के ला कालेज में सोमवार को करीब 30 हिंदू छात्र होली खेलने के लिए इकट्ठा हुए थे।
पंजाब विश्वविद्यालय के एक छात्र काशिफ ब्रोही ने बताया कि, ला कालेज के लान में जब होली खेलने के लिए छात्र एकत्र हुए तो इस्लामी जमीयत तुल्बा (आइजेटी) के छात्रों ने उन पर हमला कर दिया। होली खेलने से रोकने के लिए मुस्लिम छात्रों ने हिंदू छात्रों को जमकर पीटा और उन्हें सुरक्षा गार्डों के हाथों गेट के बाहर फिंकवा दिया गया। काशिफ ब्रोही ने दावा किया कि, हिंदू छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से होली खेलने की अनुमति भी ली हुई थी।
हमले में बुरी तरह घायल हुए हिंदू छात्र खेत कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें तब पीटकर खदेड़ दिया, जब वह आइजेटी सदस्यों के हमले की शिकायत करने के लिए वाइस चांसलर के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आइजेटी की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस से भी मिन्नतें कीं लेकिन उन्होंने कोई एफआइआर दर्ज नहीं की है।
वहीं इस मामले पर पंजाब यूनिवर्सिटी प्रवक्ता खुर्रम शहजाद से सवाल किया गया तो उनका जवाब था कि, विश्व विद्यालय प्रशासन ने ला कालेज के लान में होली खेलने की अनुमति नहीं दी थी। कोई समस्या नहीं होती, अगर यह आयोजन चारदीवारी के अंदर कराया जाता। उन्होंने दावा किया कि, वीसी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles