Thursday, April 3, 2025

Pakistan Inflation: भूखे पेट सो रहा पाकिस्तान, पड़ रहे खाने के लाले, आटे के लिए लोगों में भगदड़

पाकिस्तान में महंगाई से स्थिति बेकाबू हो रही है। वहां की आवाम भूखे मर रही हैं। लोगों को खाना नहीं मिल रहा है। खासकर पाकिस्तान के गिलगित और बाल्टिस्तान में नगदी संकट से हालात बुरे हैं। यहां आटे के लिए भगदड़ तक मच चुकी है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी। ऐसे समय में पाकिस्तान के पूर्व पीएम  जुल्फिकार अली भुट्टो का एक स्टेटमेंट बहुत ज्यादा सुर्खियों में है, जब उन्होंने कहा था कि घास की रोटी खाकर भी परमाणु बम बनाएंगे।
दरअसल, इंडो- पाक वार में जब पाकिस्तान को मात मिली थी, तब भुट्टो ने कहा था कि चाहे हमें घास की रोटियां खानी पड़ें, हम परमाणु बम बनाकर ही मानेंगे। हालांकि पाक ने परमाणु बम तो बना लिया है, लेकिन आर्थिक संकट ने उसकी कमर तोड़ दी है और स्थिति यह है कि लोग अब आटे के लिए आपस में लड़ रहे हैं
गौरतलब है कि पाक में आर्थिक संकट के साथ-साथ ही विरोध प्रदर्शन भी जारी है। गिलगित बाल्टिस्तान में बीते  कई दिनों से प्रोटेस्ट हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं और POK को भारत में जोड़ने की डिमांड कर रहे हैं। इसके साथ ही नगदी संकट को लेकर भी लोगों में काफी क्रोश है। लोग गेहूं जैसे बुनियादी वस्तुओं पर सब्सिडी देने की डिमांड कर रहे हैं। साथ ही प्रदर्शनकारी आरोप लगा रहे हैं कि पाक आर्मी  गिलगित बाल्टिस्तान की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles