परवेज मुशर्रफ ने खोली पाक की पोल, कहा- जैश की मदद से भारत में कराए कई बम हमले

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने अपने ही देश को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. बुधवार को पाक मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और जैश-ए- मोहम्मद की खुफिया एजेंसी के बीच गहरा संबंध था. पाक ने भारत पर हमले कराने के लिए कई बार जैश का इस्तेमाल किया है.

मुशर्रफ ने कहा, ‘मेरे कार्यकाल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने भारत पर हमलों को अंजाम देने के लिए कई दफा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की मदद ली.’ उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार नदीम मलिक से बात की जिसमें मुशर्रफ ने जैश-ए-मोहम्मद पर कार्रवाई का स्वागत किया. मुशर्रफ ने कहा कि जैश ने 2003 में उन्हें भी मारने की कोशिश की. मुशर्रफ के मुताबिक दो बार उनकी हत्या की कोशिश हुई.

नदीम मलिक ने जब पूछा कि आप तो अपने समय में बहुत ही शक्तिशाली थे. इसके बावजूद आपने जैश-ए- मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. इस सवाल के जवाब में परवेज मुशर्रफ ने कहा कि उनके समय में माहौल अलग था. उस दौर में भारत की तरफ से पाकिस्तान में बम ब्लास्ट कराए जाते थे और हमारी तरफ से कराए जाते थे. लेकिन इस सवाल का जवाब उनके पास नहीं है कि वो जैश पर बैन क्यों नहीं लगा सके.

हालांकि नदीम मलिक के कुरेदने के बाद उन्होंने लाचारगी भरे अंदाज में कहा कि वो आईएसआई से जैश पर बैन लगाने की बात कहते थे. लेकिन वो लोग नहीं माने.

आपको बता दें कि मंगलवार को पाकिस्तान सरकार ने हाफिज सईद के संगठन जमात-उत-दावा और फलह-ए-इंसानियत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बैन कर दिया. वहीं बुधवार को एक कदम और आगे बढ़ते हुए पाकिस्तान सरकार ने हाफिज सईद के संगठन से जुड़ी कई संपत्तियों को सीज किया. इसके साथ ही पाकिस्तान की एजेंसियों ने जैश के 44 आतंकियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles