राफेल को लेकर मोदी पर राहुल का वार, बोले- एक नई लाइन निकली है ‘गायब हो गया’

राफेल मामला लंबा ही खिचता चला जा रहा है, विपक्षी नेता आए दिन सरकाक पर राफेल को लेकर सवाल खड़े करते रहते है. इसी बीच राफेल मामले पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने बयान दिया, ‘सरकार ने एक नई लाइन निकाली है कि गायब हो गया है. रोजगार गायब हो गया है, 15 लाख का वादा गायब हो गया, राफेल की फाइल गायब हो गई.’

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘चौकीदार को बचाने की कोशिश जारी है. राफेल के कागज गायब हुए हैं, मतलब वो सच्चे हैं. राहुल गांधी ने बयान दिया- राफेल डील की मोदी जी ने बाईपास सर्जरी की है.’ राहुल गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी की डील की वजह से भारत में राफेल विमान लाने में देरी हुई है जिसका सबूत हम देंगे.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘फाइल में लिखा है कि पीएमओ डील में दखल दे रहा था. पर्रिकर के पास फाइल होने की जांच कीजिए, सिर्फ पीएम ही नहीं सभी की जांच होनी चाहिए.’ राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चैलेंज देते हुए कहा कि वो खुद इस मामले की जांच क्यों नहीं करा देते. राहुल गांधी ने पीएम से पूछा कि अगर उन्होंने कुछ नहीं किया है तो वो जेपीसी जांच से क्यों कतरा रहे हैं.

 

Previous articleअतिक्रमण हटाने को लेकर मेरठ में भड़की हिंसा, 100 से ज्यादा झुग्गियों में लगाई आग
Next articleपरवेज मुशर्रफ ने खोली पाक की पोल, कहा- जैश की मदद से भारत में कराए कई बम हमले