Tuesday, April 1, 2025

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ बोलने वाली लड़की पर राजद्रोह का मामला दर्ज, 14 दिन के हिरासत में भेजा

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की अमूल्य लियोना के खिलाप राजद्रोह का मामला दर्ज कर लिया गया है। अमूल्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

दरअसल गुरूवार को बेंगलुरू में नागरिकता संशोधन कानून के विऱोध में रैली निकाली गई थी। रैली के दौरान अमूल्या नाम की लड़की ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए, जिस पर कार्रवाई करते हुए उस पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अमूल्या के बय़ान की उसके पिता ने भी आलोचना की है। अमूल्या की नारेबाजी पर नाराजंगी जताते हुए उसके पिता ने कहा कि अमूल्या ने जो कहा, उसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। अमूल्या के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने एंटी CAA  रैली में जो किय़ा है, वह गलत था। उसने जो कहा उसे बर्दाश्तन नहीं किया जा सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि मैने उसे कई बार कहा कि वे मुसलमानों से न जुड़े, उसने नहीं सुना। मैंने उसे कई बार भड़काऊ बयान देने से मना किया लेकिन वह नहीं मानी

गौरतलब है कि कार्यक्रम में आयोजकों ने जब अमूल्या को मंच पर बुलाया तो उसने लोगों से अपील की कि वे उसके साथ ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. उस वक्त असदुद्दीन ओवैसी भी मंच पर मौजूद थे। ओवैसी ने तुरंत उसके हाथ से माइक छीन लिया। लेकिन इसके बावजूद वो नारे लगाती रही। बाद में पुलिस ने उसे मंच से उतारा।

ओवैसी ने कहा कि न तो मेरा और न ही मेरी पार्टी का उक्त महिला से कोई संबंध है। हम इस कृत्य की निंदा करते हैं। आयोजकों को उसे नहीं बुलाना चाहिए था। अगर मुझे पता होता कि ऐसा होगा तो मैं यहां नहीं आता। हम भारत के लिए हैं और किसी भी तरीके से अपने दुश्मन राष्ट्र पाकिस्तान का समर्थन नहीं करेंगे। हमारा मकसद देश बचाने के लिए है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles