जानें कौन हैं तुषार वेलापल्ली, वायनाड सीट से राहुल गांधी को देंगे टक्कर 

तुषार वेलापल्ली
तुषार वेलापल्ली
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब बीजेपी ने भी अपना दांव चल दिया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भारत धर्म जन सेना (BDJS) के अध्यक्ष तुषार वेलापल्ली को अपने कैंडिडेट के तौर पर मैदान में उतारा है.
तुषार वेलापल्ली
राहुल गाँधी बनाम तुषार वेलापल्ली
बता दें, राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड सीट से लड़ने वाले तुषार वेलापल्ली बीजेडीएस के अध्यक्ष हैं. साल 2016 में उन्होंने राजनीतिक पार्टी लॉन्च की थी जोकि श्रीनारायण धर्म परिपालन योगम (SNDP) का राजनीतिक संगठन है. जो इज़हावा समुदाय से जुड़ा है.
बात करें अगर वायनाड की तो यहां इजहावा समुदाय के लोगों की अच्छी खासी तादाद है. हर चुनाव में इस समुदाय का अच्छा खासा असर भी देखने को मिलता है. वहीं तुषार वेलापल्ली भी वायनाड में अच्छी पकड़ रखते हैं. ऐसे में उन्हें यहां से काफी हद तक राजनीति का फायदा मिल सकता है. और वो राहुल गांधी को चुनौती दे सकते हैं.
तुषार वेलापल्ली के पिता वेलापल्ली नादेशन में राजनीति का जाना माना नाम है. हाल ही में उनका नाम सुर्खियों में तब आया था जब उन्होंने नादेशन लेफ्ट पार्टियों को सपोर्ट किया था. हालांकि बीजेडीएस का राजनीतिक इतिहास कुछ ख़ास नहीं रहा है.
Previous articleजम्मू कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन, सीमा पर दिखे 4 पाकिस्तानी F-16
Next articleतेजप्रताप ने अपनाए बगावती तेवर, लालू-राबड़ी मोर्चा बना उतारे चार उम्मीदवार