Pallavi Joshi Injured: शूटिंग के दौरान अभिनेत्री पल्लवी जोशी हुईं घायल, गाड़ी ने मारी टक्कर

Pallavi Joshi Injured: बहुचर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की अभिनेत्री और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी के समर्थकों के लिए बैड न्यूज है. पल्लवी जोशी एक दुर्घटना का शिकार हो गईं. अभिनेत्री को अपनी आगामी फिल्म वैक्सीन वॉर के सेट पर चोट लग गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शूटिंग के दौरान एक गाड़ी ने अपना बैलेंस खो दिया और एक्ट्रेस को टक्कर मार दी.

एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म वैक्सीन वॉर का क्रू इस समय हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रहा है. शूट के दौरान ही वो दुर्घटना का शिकार हुईं. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि पल्लवी जोशी को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं. ऐसे में उन्होंने पहले अपना शूट पूरा किया और सीन्स पूरा करने के बाद उन्हें स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया. चिकित्सक ने अस्पताल में पल्लवी जोशी का उपचार किया और कहा कि उनकी चोटें ज्यादा गंभीर नहीं हैं, इसलिए परेशानी की कोई बात नहीं है.

एक्ट्रेस पल्लवी जोशी संग हुए इस एक्सीडेंट के बाद उनके के पति और द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक क्रिप्टिक पोस्ट भी साझा किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- जिंदगी तेज रफ्तार, भारी ट्रैफिक, नशे में गाड़ियां चलाने वालों के लिए दुर्घटना ग्रस्त सड़क पर दौड़ने का खेल है. आपको अपने आपको बचाना होगा. अधिकतत्तर लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं और फिर उससे कभी उबर नहीं पाते. जो एक्सीडेंट्स से बच जाते हैं, उठकर फिर दौड़ पड़ते हैं, अपनी मंजिल पर पहुंच जाते हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles