मेरठ में सगाई समारोह में हुआ तमंचे पे डिस्को, छत पर खड़ी युवती को लगी गोली

हर्ष फायरिंग

मेरठ: हर्ष फायरिंग को लेकर लागू हाईकोर्ट के आदेश और प्रशासनिक अधिकारियों के दावे जिले की धरती पर लगातार दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। अभी तीन दिन पूर्व जानी क्षेत्र में हर्ष फायरिंग में मौत के बाद बच्ची की चिता की राख ठंडी भी नहीं हुई थी कि शुक्रवार को गंगानगर में सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक और युवती घायल हो गई। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अब तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

गंगानगर में एफ 640 निवासी देवेंद्र की शुक्रवार को सगाई थी। बताया जाता है कि देर शाम को सगाई समारोह खत्म होने के बाद मेहमानों की मिलाई की रस्म चल रही थी। इसी दौरान घर के बाहर डांस कर रहे कुछ युवकों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसके चलते अपनी छत पर खड़े होकर डांस देख रही देवेंद्र के पड़ोस में रहने वाली 24 वर्षीय अनीता गोली लगने से घायल हो गई। घटना के बाद मेहमानों में हड़कंप मच गया और सभी लोग आनन फानन में वहां से चले गए। खून से लथपथ अनीता नीचे पहुंची तो उसकी हालत देख परिजनों के होश उड़ गए।

करोड़ों के चीनी मिल घोटाले में सीबीआई ने दर्ज किया केस, बढ़ सकती हैं मायावती की मुश्किलें

परिजनों द्वारा आनन फानन में घायल अनीता को निकट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई, जिसके बाद पता चला की गोली देवेंद्र के पड़ोस में रहने वाले पंकज नाम के युवक ने चलाई थी। बताया जाता है कि पंकज अपराधी किस्म का युवक है और उसके खिलाफ करीब बारह मुकदमे दर्ज हैं। घटना के बाद से आरोपी फरार है। उधर परिजनों द्वारा इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

अधिकारियों का कहना है कि यदि घायल युवती के परिजनों ने तहरीर नहीं दी तो पुलिस अपनी ओर से मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ एक्शन लेगी। बताया जाता है कि आरोपी का एक फूफा यूपी पुलिस में कांस्टेबल है, जो मामले को रफा-दफा करने के प्रयास में जुटा है।

Previous articleकरोड़ों के चीनी मिल घोटाले में सीबीआई ने दर्ज किया केस, बढ़ सकती हैं मायावती की मुश्किलें
Next articleUP board result 2019 आज होगा जारी, 10वीं-12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक