संसद हमले की 17वीं बरसी, मोदी-मनमोहन ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

भारतीय संसद पर आतंकी हमने की गुरुवार को 17वीं बरसी है. पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

गौरतलब, है कि 13 दिसंबर 2001 को संसद भवन पर आतंकी हमले हुए थे. इस आतंकी हमले में दिल्ली पुलिस के जवान समेत कुल 9 लोग शहीद हुए थे. 13 दिसंबर के दिन सुबह 11 बजकर 28 मिनट पर एक सफेद एंबेसडर कार में 5 आतंकी आए और 45 मिनट में लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर को गोलियों से छलनी करके पूरे इंडिया को झकझोर कर रख दिया था.

Previous articleतेलंगाना: KCR का आज होगा शपथग्रहण
Next articleजम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर