जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 आतंकी ढेर हुए हैं. सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है. साथ ही इलाके में फिलहाल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

दरअसल, उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के ब्राथ कलां क्षेत्र में बुधवार शाम सुरक्षाबलों को खबर मिली कि आतंकी यहां मौजूद हैं, जिसके बाद सूचना के आधार पर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) शुरू किया. सेना ने सेना स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर बुधवार शाम को संयुक्त अभियान चलाया.

वहीं आतंकी एक मकान में छुपे था. जहां सेना के जवान भी पहुंच गए. देर शाम तक मुठभेड़ जारी रही. वहीं अंधेरा होने के कारण सुरक्षाबलों को ऑपरेशन रोकना पड़ा, लेकिन सुबह फिर से ऑपरेशन शुरू किया गया. जिसमें सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया.

Previous articleसंसद हमले की 17वीं बरसी, मोदी-मनमोहन ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
Next articleप्रियंका गांधी ने राहुल को दी सलाह, तीनों राज्यों में ये होंगे मुख्यमंत्री!