कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कुत्ते वाली टिप्पणी पर आज राज्यसभा में काफी हंगामा हुआ. भारतीय जनता पार्टी ने खरगे से बयान पर माफी मांगने की मांग की. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को असली नहीं, बल्कि फर्जी बताया. बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग से बाहर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ये असली कांग्रेस नहीं है. जो आजादी के लिए लड़े थे उनके परिवार के लोग सभी दलों में हैं. ये कांग्रेस बिलकुल नकली कांग्रेस है.
पियूष गोयल ने की माफी की मांग
केंद्रीय मंत्री और एमपी पीयूष गोयल ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, स्वतंत्रता के बाद महात्मा गांधी ने कहा कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए. खरगे जी इसका जीता जागता उदाहरण हैं और पूरे देश को दिखा रहे हैं कि गांधी जी ने जो कहा वह सत्य था और वह एक ऐसे प्रेसिडेंट हैं जो बोलना नहीं जानते. जब तक वह माफी नहीं मांगते, उन्हें यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है.
केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में कहा, मल्लिकार्जुन खरगे को बीजेपी, संसद और इस देश के नागरिकों से क्षमा मांगनी चाहिए. अलवर में विपक्ष के नेता खरगे ने अमर्यादित टिप्पणी की थी. जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने जिस प्रकार से अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, निराधार बातें कही और देश के सामने झूठ प्रस्तुत करने का प्रयास किया, मैं उसकी कठोर आलोचना करता हूं. मैं उनसे माफी की मांग करता हूं.
After independence, Mahatma Gandhi said that Congress should be disbanded. Kharge ji is living example of that & is showing the nation that what Gandhi ji said was true & he's a national president who doesn't know to speak. Unless he apologises,he has no right to be here: P Goyal pic.twitter.com/Fs5lU81lSy
— ANI (@ANI) December 20, 2022