इंडिगो के एक पैसेंजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि 24 जनवरी को नागपुर से मुंबई वाली इंडिगो की फ्लाइट के आसमान में होने के दौरान पैसेंजर इमरजेंसी गेट को खोलने का प्रयास करने लगा।
इंडिगो ने कहा, “फ्लाइट 6ई 5274 में नागपुर से मुंबई जा रहे एक यात्री ने कथित तौर पर आपातकालीन निकास के कवर को हटाने की कोशिश की। कहा गया कि इस दौरान फ्लाइट हवा में ही थी और लैंडिंग के लिए तैयार थी।”
A passenger travelling on a flight Nagpur to Mumbai, allegedly tried to remove the cover of the emergency exit while the aircraft was in the air and on approach for landing. The crew on board alerted the captain and the passenger was appropriately cautioned: IndiGo pic.twitter.com/ZA3r6cC8Hk
— ANI (@ANI) January 29, 2023
इंडिगो ने कहा कि लैंडिंग के समय सुरक्षा में कोई बड़ी चूक नहीं हुई। विमान कंपनी ने कहा, ‘इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश की जानकारी पर क्रू मेंबर्स ने कैप्टन को सतर्क कर दिया और पैसेंजर को इस संबंध में चेतावनी दी गई।’ इसके बाद विमान कंपनी ने पैसेंजर के खिलाफ सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए लोकल पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई।
एयरलाइन कंपनी के एक स्टेटमेंट में कहा गया है, “यात्री के खिलाफ आपातकालीन निकास से अनधिकृत छेड़छाड़ के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है क्योंकि विमान लैंडिंग की प्रक्रिया में था।” मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में इंडिगो के एक विमान में एक एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया था। इस दौरान विमान दिल्ली से पटना जा रहा था । इस मामले में तीन पैसेंजर्स को आरोपी बनाया गया है।