Ram Mandir: अयोध्या के श्री राम मंदिर के लिए नेपाल से लाए जा रहे दो शालिग्राम पत्थर, रास्ते में पुष्प वर्षा कर लोगों ने किया प्रणाम

Ram Mandir: अयोध्या के श्री राम मंदिर के लिए नेपाल से लाए जा रहे दो शालिग्राम पत्थर, रास्ते में दंडवत हो गए लोग

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे श्रीराम मंदिर (Ram Mandir) के लिए नेपाल (Nepal)  से दो शालिग्राम पत्थरों (Shaligram Stones) को लाया जा रहा है। इन दोनों शालिग्राम पत्थरों से प्रभु श्री राम और माता सीता की प्रतिमाएं (Ram and Janaki Idols) तैयार की जाएंगी। ये दोनों पत्थर नेपाल से बिहार के रास्ते अयोध्या के राम मंदिर पहुंच रहे हैं। लोग रास्ते में पत्थरों पर फूलों की वर्षा कर प्रणाम कर रहे हैं।

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, नेपाल के म्यागडी और मस्तंग जिले से होकर बहने वाली काली गंडकी नदी में पाए जाने वाले शालिग्राम पत्थर जनकपुर्टो के रास्ते अयोध्या लाए जा रहे हैं। इनके अयोध्या पहुचने के बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा प्रतिमाओं का निर्माण शुरू किया जाएगा।

माता जानकी की जन्मस्थली जनकपुर के रहने वाले नेपाली कांग्रेस के नेता और पूर्व डिप्टी प्राइम मिनिस्टर बिमलेंद्र निधि की तरफ से बताया गया है कि जानकी मंदिर से समन्वय के बाद दो पत्थरों को गंडकी नदी से निकाल कर भेजा जा रहा है। यहां शालिग्राम बहुतायत में पाए जाते हैं।

Previous articleहवा में Indigo के विमान का इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास कर रहा था यात्री, एयरलाइंस कंपनी ने दर्ज कराई FIR
Next articleUP News: सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान, चाचा शिवपाल और स्वामी प्रसाद को मिली अहम जिम्मेदारी