हवा में Indigo के विमान का इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास कर रहा था यात्री, एयरलाइंस कंपनी ने दर्ज कराई FIR

हवा में Indigo के विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश कर रहा था यात्री, एयरलाइंस कंपनी ने दर्ज कराई FIR

इंडिगो के एक पैसेंजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि 24 जनवरी को नागपुर से मुंबई वाली इंडिगो की फ्लाइट के आसमान में होने के दौरान पैसेंजर इमरजेंसी गेट को खोलने का प्रयास करने लगा।

इंडिगो ने कहा, “फ्लाइट 6ई 5274 में नागपुर से मुंबई जा रहे एक यात्री ने कथित तौर पर आपातकालीन निकास के कवर को हटाने की कोशिश की। कहा गया कि इस दौरान फ्लाइट हवा में ही थी और लैंडिंग के लिए तैयार थी।”

इंडिगो ने कहा कि लैंडिंग के समय सुरक्षा में कोई बड़ी चूक नहीं हुई। विमान कंपनी ने कहा, ‘इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश की जानकारी पर क्रू मेंबर्स ने कैप्टन को सतर्क कर दिया और पैसेंजर को इस संबंध में चेतावनी दी गई।’ इसके बाद विमान कंपनी  ने पैसेंजर के खिलाफ सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए लोकल पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई।

एयरलाइन कंपनी के एक स्टेटमेंट में कहा गया है, “यात्री के खिलाफ आपातकालीन निकास से अनधिकृत छेड़छाड़ के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है क्योंकि विमान लैंडिंग की प्रक्रिया में था।” मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में इंडिगो के एक विमान में एक एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया था। इस दौरान विमान दिल्ली से पटना जा रहा था । इस मामले में तीन पैसेंजर्स को आरोपी बनाया गया है।

 

Previous articleUP News: यूपी के लखनऊ में तेजाब से हमला, मां और बेटे अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार
Next articleRam Mandir: अयोध्या के श्री राम मंदिर के लिए नेपाल से लाए जा रहे दो शालिग्राम पत्थर, रास्ते में पुष्प वर्षा कर लोगों ने किया प्रणाम